15 august 2024

आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा मूल्यांकित संस्थान पहलवान गुरूदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पहलवान गुरुदीन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, पहलवान गुरूदीन विधि महाविद्यालय, पहलवान गुरूदीन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस व पहलवान गुरूदीन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी ने संयुक्त रूप से 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मुख्य अतिथि श्री कन्हैयालाल यादव, ग्रुप ऑफ कालेज के डायरेक्टर डॉ0 सौरभ यादव, मैनेजर श्रीमति सितारा देवी, डिप्टी डायरेक्टर गौरव यादव, प्रबंध निदेशिका डॉ पूजा यादव, प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा, महिला महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 सूफिया, विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 कमलेश मोर्य, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ0 ऑचल यादव, फॉर्मेसी कॉलेज प्राचार्य डॉ0 विनोद यादव, कृषि संकाय विभागाध्यक्ष असि0प्रो0 भजन लाल साहू व गीतकार श्री अजुददी लाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात पुष्पवर्षा कर उपस्थित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ व छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद, मुख्य अतिथि श्री कन्हैयालाल यादव, डायरेक्टर डॉ0 सौरभ यादव, मैनेजर श्रीमति सितारा देवी, डिप्टी डायरेक्टर गौरव यादव, प्रबंध निदेशिका डॉ0 पूजा यादव, प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा, प्राचार्या डॉ0 सूफिया, प्राचार्य डॉ0 कमलेश मोर्य, प्राचार्या डॉ0 ऑचल यादव, प्राचार्य डॉ0 विनोद यादव, कृषि विभागाध्यक्ष असि0प्रो0 भजनलाल साहू व गीतकार श्री अजुददी लाल प्रजापति ने मां सरस्वती और आजादी के दीवाने शहीद अमर सपूतों की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आजादी के मतवालों की भांति उनके रंग में सराबोर छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। कभी भावुक कर देने वाले गीत ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी पर सबको भावुक किया। तो कभी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी पर जोश और उत्साहवर्धन किया। छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भारत माता की झांकी में भारत के भिन्न-भिन्न धर्मो एवं संस्कृतियों के अनूठे संगम के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता को प्रदर्शित किया। छात्र/छात्राओं ने राष्ट्र के उत्थान एवं शहीदों को स्मरण करते हुए आंखों को नम कर देने वाली घटनाओं का प्रभाव पूर्ण वर्णन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री कन्हैयालाल यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, भारत के हर नागरिक के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। आज का दिन हमें एकजुट होकर अपने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। स्वतंत्रता का अर्थ केवल शारीरिक गुलामी से मुक्ति नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों, भावनाओं, और कर्मों की स्वतंत्रता भी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए डायरेक्टर डॉ0 सौरभ यादव बताया कि स्वतंत्रता संग्राम मानव चेतना की अभिव्यक्ति का श्रेष्ठ उदाहरण है। यह मानव समाज सभी वर्गों की स्वतंत्र चेतना का उद्घोष होता है। हमारी आजादी सच्चे अर्थों में अंग्रेजों से मुक्ति के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग का जागृत होना हमारी स्वतंत्रता का मूल स्वर था। जिसमें स्त्री-पुरुष, जाति-पांति, छुआ-छूत, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब आदि सभी सामाजिक बुराइयों से पार पाना भी एक स्वतंत्रता का रूप है। जिसकी लड़ाई अभी भी समाज में जारी है। मैनेजर श्रीमति सितारा देवी ने बताया कि आज हम सब आजादी के 77 साल पूरे कर चुके हैं लेकिन ऐसा लगता है जैसे यह कल की बात हो। यह रोमांचकारी पल कभी पुराना नहीं होगा क्योंकि हमारे राष्ट्र के नायकों ने हमारी आजादी की ऐसी पटकथा लिखी है जो कभी पुरानी होगी ही नहीं। सदियों से लम्बे संघर्ष और अपने पूर्वजों की असंख्य कुर्बानियों की दास्तां युगों-युगों तक अमिट रहेगी। हम सभी देशवासियों को अपनी राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमेशा एकजुट और एकमत रहने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह अद्भुत पल भले ही वर्ष भर में एक ही बार आता है पर इस क्षण की अनुभूति हम सभी के हृदय में हमेशा रहती है। हमें अपने वतन के हर कण और हर व्यक्ति से अटूट स्नेह और लगाव है यही वजह है कि जंग-ए-आजादी से लेकर आज स्वतंत्र भारत में भी देश की आन बान के लिए मर-मिटने वाले नौजवानों की कमी नहीं है। आज देश सेवा के लिए हमारे देश का युवा शौर्य साहस के साथ-साथ कृषि, ज्ञान-विज्ञान, धर्म, संस्कृति, कला, संगीत, साहित्य, तकनीकी और अनेक अत्याधुनिक खोजों द्वारा राष्ट्र की उन्नति में योगदान कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की परम्परा को अनवरत गतिमान बनाए रखा है। प्राचार्या डॉ0 सूफिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के समय की हमारी उपलब्धि है कि विकास की यात्रा में विश्व के अन्य राष्ट्रों के कदम से कदम मिलाकर बढ़े तो निश्चित ही हम अपने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता की रक्षा करने में हमेशा समर्थ रहेंगे। हम भारतवासी आज इस गौरवशाली दिन को पाकर अत्यंत रोमांचित होते हैं, परन्तु शहीद जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों का असीम पराक्रम हमें देश की आजादी को संभाल कर रखने की प्रेरणा देता है। नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ0 ऑचल यादव ने कहा कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तत्पर है। इस उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं आप सब को एक बार फिर बधाई देती हूं। मैं सेनाओं के उन बहादुर जवानों को विशेष बधाई देती हूं जो अपनी जान का जोखिम उठाते हुए भी हमारी स्वतन्त्रता की रक्षा करते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ0 विनोद यादव ने आभार प्रकट करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संयोजन और संचालन असि0प्रो0 गंगाराम विश्वकर्मा, असि0प्रो0 अभिषेक सोनी व असि0प्रो0 भजनलाल साहू ने किया। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में ग्रुप ऑफ कॉलेज के समस्त प्राचार्य/प्राचार्या, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त प्रवक्तागण, समस्त महाविद्यालय कर्मचारी एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top